कोहराम लाइव डेस्क : न तथ्य न तर्क, सिर्फ नकारात्मकता से विरोध करना है मकसद : Narendra Modi। Narendra Modi ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी चौथी और अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास न तथ्य है न तर्क। उनका मकसद सिर्फ नकारात्मकता, भ्रम और भय का माहौल बना कर राष्ट्रहित एवं जनहित के कदमों का विरोध करना रह गया है।
इसे भी पढ़ें : Munger में फिर भड़की हिंसा, आक्रोशित लोगों ने थाना फूंका
विरोधी ने जाति मुद्दों पर किये थे झूठे दावे : Narendra Modi
Narendra Modi ने कहा कि इन लोगों ने ही पहले झूठ फैलाया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण को समाप्त कर देगी, लेकिन उनकी सरकार ने न सिर्फ अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाया, बल्कि सामान्य वर्ग के गरीब को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।
इसे भी पढ़ें : चुनाव के बीच नल-जल योजना के ठेकेदारों पर IT Raid
इसे भी पढ़ें :Chirag Paswan के सामने कठिन समय में बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दशकों से सामान्य वर्ग के गरीब लोग भी आरक्षण की मांग कर रहे थे, लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने सामान्य वर्ग की उपेक्षा की। उन्होंने कहा, “हमने हिम्मत के साथ सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया और देश में इसके कारण कोई संघर्ष नहीं हुआ। कहीं कोई जहर नहीं घुला और न कहीं कोई जातिवाद की बलि चढ़ा। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलने के कारण ही उनकी सरकार इतना बड़ा फैसला ले सकी और समाज ने भी इसे स्वीकार किया।
इसे भी पढ़ें : Bihar की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कल
इसे भी पढ़ें :RJD ने खोला वादों का पिटारा,10 लाख नौकरी, बेरोजगारों को भत्ता…