जर्जर रेलिंग हादसे को दे रहा दावत
रांची : बेरमो अनुमंडल के विश्व प्रसिद्ध तेनुघाट डैम गेट के पास बने रेलिंग दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है, बता दें कि इन दिनों तेनुघाट डैम का रेलिंग काफी जर्जर हो चुका है।कई जगह तो रेलिंग टूट भी गया है,जिसके कारण यह टूटी फूटी एवं जर्जर रेलिंग हादसे को दावत दे रहा है।वहीं सब कुछ जानते हुए भी संबंधित विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
तेनुघाट डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है
मालूम हो कि तेनुघाट डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है,और इसकी गहराई सैकड़ों मीटर है बारिश के दिनों में क्षमता से अधिक पानी जमा होने से उसे गेट द्वारा बाहर निकाला जाता है जिसे देखने के लिए और यहां सेल्फी लेने के लिए इन दिनों काफी लोग और युवतियां और युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है, लोग दूर-दूर से डेम गेट के पास आकर रेलिंग से सटकर खड़े होकर डैम का नजारा लेते हुए अपनी सेल्फी लेते हैं,पर उन युवाओं को क्या मालूम कि जिस जगह पर वे खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं वहां काफी खतरा है।युवाओं को थोड़े सतर्कता बरतते हुए सेल्फी लेनी चाहिए क्योंकि डैम का रेलिंग कई जगह से जर्जर होकर टूट चुका है।उनकी थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती है।
इस संबंध में बेरमो के एसडीओ अंनत कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर जर्जर रेलिंग की मरम्मती करवाने की बात कही।
इसे पढ़ो :रांची से हैदराबाद जाने वाली एकमात्र विमान सेवा बंद, 10 विमान के बदले अब सिर्फ 9 विमान