धोनी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था
नई दिल्ली: आज वायु सेना में राफेल को शामिल कर भारत ने अपनी ताकत का परिचय पूरे विश्व को दे दिया है इस सुनहरे अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुशी जताई है। उन्होंने वायु सेना को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही कहा है कि हम सभी आशा करते हैं कि राफेल, मिराज-2000 को पीछे छोड़ देगा, लेकिन सुखोई मेरा अब भी पसंदीदा है। धोनी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वे इन दिनों आईपीएल के लिए दुबई में हैं और वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।
धोनी ने गुरुवार को दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में राफेल के शामिल होने पर बधाई। हम सभी आशा करते हैं कि राफेल, मिराज-2000 को पीछे छोड़ देगा, लेकिन सुखोई मेरा अब भी पसंदीदा है। और अब लड़ाकों को डॉग फाइट के लिए एक और नया लक्ष्य मिल गया है।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 4.5 जेनरेशन के लड़ाकू विमान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट मिलते हैं। हमारे काबिल पायलटों के हाथों और भारतीय वायु सेना के अलग-अलग विमानों के बीच इस विमान की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी।
2 वर्ल्ड कप जिताए
धोनी ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की। इसमें भारत को 110 में जीत मिली। वे दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जिताया है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।
इसे भी पढ़ें : लालू यादव की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, 9 अक्टूबर को अगली सुनवाई
90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।