चारा घोटाला मामले में ज़मानत के लिए लगायी थी याचिका
रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर सुनवाई को झारखण्ड उच्च न्यायलय ने एक बार फिर टाल दिया है। अब 9 अक्टूबर को इसकी अगली सुनवाई होगी। दरअसल, यह सुनवाई आधी सजा पूरी नहीं होने के कारण टल गई। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए याचिका लगाई है।
बता दें कि आज 11 बजे से झारखंड हाइकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी। यह मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। वहीं, इस मामले में सीबीआइ की ओर से अदालत में शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल किया गया था।
इसे भी पढ़ें : जीवित व्यक्ति को किया मृत घोषित , बंद किया वृद्धावस्था पेंशन
इसमें कहा गया है कि हाई कोर्ट से देवघर मामले में लालू को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जो अभी लंबित है। ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जाए। असल में, यह जमानत याचिका लालू के जेल में ढाई साल से अधिक समय गुज़ारने के आधार पर दाखिल की गयी है।
लालू यादव के अधिवक्ता ने इसी को आधार बनाते हुए हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। इसके अलावा यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।