Kohramlive : मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। Indian Air Force के दो फाइटर प्लेन- सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए। सुखोई पर दो और मिराज पर एक पायलट सवार थे। हादसे में सुखोई के दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई। सुरक्षित बचे पायलट भी चोटिल हैं। उन्हें आनन -फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान क्रैश होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं की चारों ओर मलबा बिखरा दिखाई दे रहा है। हालांकि इस खबर की पुष्टि हो चुकी है।
The IAF deeply regrets to inform that Wg Cdr Hanumanth Rao Sarathi suffered fatal injuries during the accident. All air warriors and the fraternity stand strongly with the bereaved family.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 28, 2023
इस हादसे की खबर सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे सामने आई। तब भरतपुर में एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की बात कही गई। लेकिन भरतपुर कलेक्टर ने कहा कि भरतपुर के नजदीक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कुछ देर बाद मुरैना से भी एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की खबर मिली।तब तक यह माना जा रहा था कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। करीब 15 मिनट बाद खबर आई कि दो फाइटर प्लेन मुरैना में टकराए हैं। करीब 11.30 से 12.30 बजे तक यह साफ नहीं हो सका की मामला क्या है। फिर मीडिया रिपोर्ट से पता चला की हादसा अलग-अलग नहीं हुए हैं। दोनों एयरक्राफ्ट ग्वालियर एयरबेस से उड़े थे और मुरैना के पास क्रैश हुए। इनमें से एक फाइटर प्लेन 90 किमी दूर भरतपुर के पास गिरा। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे कोई कन्फर्म नहीं कर रहा था। हालांकि दोपहर दो बजे के करीब एयरफोर्स ने ट्वीट कर स्थिति कुछ हद तक साफ की और बताया कि सुखोई और मिराज एयरक्राफ्ट हादसे के शिकार हुए हैं।
#WATCH | Rajasthan, Bharatpur | Wreckage of jet seen. Earlier report as confirmed by Bharatpur District Collector Alok Ranjan said charter jet, however, defence sources confirm IAF jets have crashed in the vicinity. Therefore, more details awaited. pic.twitter.com/005oPmUp6Z
— ANI (@ANI) January 28, 2023
इसे भी पढ़ें : झारखंड में सरकारी रेट पर मिलेगा एयर एंबुलेंस : सीएम हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : खौफ में बीती कुशवार गांववालों की पूरी रात… देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : सुखोई और मिराज क्रैश, एक पायलट की मौ*त
इसे भी पढ़ें : मुगल गार्डन का बदल गया नाम, जानें क्या है नया नाम…
इसे भी पढ़ें : घर में घुसकर बेवा की ह*त्या, देखें क्यों…
इसे भी पढ़ें : MS DHONI : धोनी की पत्नी साक्षी बनायेंगी अब फिल्म… पोस्टर जारी
इसे भी पढ़ें : शहीद की बेवा ने मांगी नौकरी