RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्य में जल्द एयर एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी। यह सुविधा आम जनों को बिल्कुल सरकारी दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। बेहतर इलाज के लिए मरीजों को देश के किसी भी कोने में स्थापित अस्पताल में जाना हो तो वे एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। राज्य के मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद मरीजों को जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। राज्य के सभी जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में कार्य करें, यह हमारी प्राथमिकता है। यह बातें उन्होंने शनिवार को जिमखाना क्लब में 1st Nephro Critical Care Conference-2023 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।
अजीम प्रेमजी को सरकार ने उपलब्ध कराई है 300 एकड़ जमीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों मैं गढ़वा जिला स्थित बूढ़ा पहाड़ गया था। एक समय ऐसा था, जब बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के कब्जे में था। बूढ़ा पहाड़ के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस पहाड़ में आने-जाने पर मनाही थी। वहां के लोगों को अब तक यह भी पता नहीं कि राज्य में रांची जैसा एक शहर भी है। इस बात से यह समझा जा सकता है कि वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या दशा रही होगी। हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए निरंतर चिंतन करती है। देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अजीम प्रेमजी भी बहुत जल्द हमारे साथ जुड़ने वाले हैं। राज्य सरकार अजीम प्रेमजी को 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है, जहां स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा। अजीम प्रेमजी की संस्था राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने वाली अपोलो सहित कई ऐसे संस्थान हैं, जिनकी सेवा झारखंड में लेने के लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द निजी अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा मजबूत करने पर बल देगी।
कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार ने बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया
सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय देश के संभ्रांत राज्यों की स्थिति जब बदतर थी, तभी हमारे राज्य झारखंड ने एक बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया तथा राज्यवासियों को इस संक्रमण से बचाने का काम कर दिखाया। संक्रमण काल में हमने कोई चमत्कार नहीं किया, बल्कि आप सभी डॉक्टर्स तथा राज्य सरकार के बेहतर समन्वय का प्रतिफल रहा कि कोरोना संक्रमण जैसी समस्या से केयरफुल हैंडल किया जा सका। कोरोना संक्रमण काल में आप सभी डॉक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दो दिवसीय 1st Nephro Critical Care Conference कार्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञ डॉक्टरों के जो भी सुझाव राज्य सरकार को मिलेंगे, उन सुझावों पर राज्य सरकार अवश्य विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टर एवं आयोजनकर्ताओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।
विशेषज्ञ डॉक्टर द्रोणाचार्य सम्मान तथा प्राइड ऑफ झारखंड अवार्ड से सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कर कमलों से बेहतर कार्य करने वाले कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को द्रोणाचार्य सम्मान तथा प्राइड ऑफ झारखंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. अशोक कुमार बैद्य सहित डॉ. तापस कुमार साहू, डॉ. प्रदीप कुमार भट्टाचार्य, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. राश कुजूर एवं अन्य जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : कुंदा जंगल में एक नक्सली ढेर…
इसे भी पढ़ें : सुखोई और मिराज क्रैश, एक पायलट की मौ*त
इसे भी पढ़ें : केंद्र का बड़ा फैसला : 1 अप्रैल से ये गाड़ियां हो जायेंगी कबाड़
इसे भी पढ़ें :एक्ट्रेस ईशा आलिया केस में एक और खुलासा, मोस्ट वांटेड मोहित धराया… देखें
इसे भी पढ़ें : दूसरे का इंटरव्यू ले रहा था HR, उसे ही कहा गया गेट आउट… देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : MS DHONI : धोनी की पत्नी साक्षी बनायेंगी अब फिल्म… पोस्टर जारी
इसे भी पढ़ें : हाजरा अस्पताल में लगी भयानक आग, डॉक्टर दंपति सहित 6 म*रे
इसे भी पढ़ें : Pariksha pe charcha 2023: नकल करने वालों के लिए PM मोदी ने कही बड़ी बात… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : अगले 6 माह में बूढ़ा पहाड़ की बदलेगी तस्वीर : CM