Garhwa (Nityanand Dubey) : पूरी रात गांववाले सो नहीं पाए। खौफ़जदा लोगों ने रतजग्गा कर पूरी रात निकाल दी। बीती रात एक जंगली हाथी ने गांव में इस कदर उत्पात मचाया कि लोगों का जीना मुहाल हो गया। हाथी ने करीब आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अनाज की खोज में जहां-तहां तोड़-फोड़ की। लोग अपनी जान बचाने के लिए एक घर से दूसरे घर भाग रहे थे। फसलों को रौंद डाला। यहां तक कि गौशाला में बंधे एक पशु को भी मार डाला।लोग किसी तरह इस दहशत भरी रात के खत्म होने का इंतेजार कर रहे थे। यह नजारा था भंडरिया वन क्षेत्र के कुशवार गांव का। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एकजुट हो टीना बजाकर, टोर्च एवं मशाल जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। सुबह होते ही घटना की खबर पाकर मौके पर मुखिया, वन समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य वनकर्मी पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। वहीं पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन भी दिया।
घटना में कुशवार गांव के रहने वाले कुलदीप लोहरा, लालजी कोरवा, चनु कोरवा व बैरिया के चुड़हरिण टांड़ टोला निवासी सकुंती कुंवर, पंचू नायक व शिवकुमार नायक के घरों को नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पीड़ितों ने बताया कि देर करीब 2 बजे दुर्जन की जंगल से निकलकर पहुंचा हाथी उत्पात मचाते हुए कुलदीप लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त करने लगा। इसी दौरान किसी तरह घर के अंदर सो रहे चार लोगों ने धीरे से वहां से भागकर दूसरे घर में घुसकर अपनी जान बचायी। इसके बाद अनाज की खोज में हाथी ने एक-एक कर दूसरे घरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें : कुंदा जंगल में एक नक्सली ढेर…
इसे भी पढ़ें :एक्ट्रेस ईशा आलिया केस में एक और खुलासा, मोस्ट वांटेड मोहित धराया… देखें
इसे भी पढ़ें : दूसरे का इंटरव्यू ले रहा था HR, उसे ही कहा गया गेट आउट… देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : MS DHONI : धोनी की पत्नी साक्षी बनायेंगी अब फिल्म… पोस्टर जारी
इसे भी पढ़ें : हाजरा अस्पताल में लगी भयानक आग, डॉक्टर दंपति सहित 6 म*रे
इसे भी पढ़ें : Pariksha pe charcha 2023: नकल करने वालों के लिए PM मोदी ने कही बड़ी बात… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : अगले 6 माह में बूढ़ा पहाड़ की बदलेगी तस्वीर : CM