Garhwa: वज्रपात ने एक घर को तबाह कर दिया। घर पर हुये वज्रपात में 7 साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं मां-बाप और बहन झुलस गई मृतक बच्चे का नाम लवकुश उरांव है। वह सरयू उरांव का बेटा था। परिवार के सभी लोग रात को खाना खाकर सो रहे थे। अचानक गर्जन के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ हुये वज्रपात में बेटे की मौत हो गई। वज्रपात की यह घटना बंशीधर नगर (नगर उंटारी) नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित पहाड़ी टोला में घटी।
घायल सरयू उरांव ने बताया कि घर के बगल में गमहार के पेड़ पर आकाशीय बिजली तेज गति से गिरी। जिसकी चपेट में आकर मैं-मेरी पत्नी, बेटा और भाई की 14 साल की बेटी सतीया झुलस गये। चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य आये और सभी को अस्पताल ले गये। वहीं 7 साल का बेटा लवकुश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नगर उंटारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें :BJP Leader Jeetram Murder Case : उबाल पर लोगों का गुस्सा, सड़क पर उतर की यह मांग…
इसे भी पढ़ें :Rims से फरार कुख्यात कैदी कृष्ण मोहन झा धराया, यहां से पकड़ाया
इसे भी पढ़ें :मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर की मां का निधन
इसे भी पढ़ें :BREAKING : स्कूल की छत गिरी, 25 छात्र-छात्राएं घायल, कई गंभीर
इसे भी पढ़ें :PNB के Locker से गायब जेवर ICICI की तिजोरी में, देखें वीडियो