PATNA : प्यार में मिली बेवफाई का खौफनाक अंत हुआ। एक युवक के जहर खाकर जाने देने की खबर फैली। फैली खबर के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस तक पहुंची। मौकेे पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा और दशा तय होगी। घटना बिहार की राजधानी पटना के कदममुंआ थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर काशीनाथ लेन की। युवक का नाम सैलाब राज है। वह पटना के डीटीओ में कार्यरत था।
प्रेमिका ने अचानक बंद कर दिया बातचीत करना
जानकारी के मुताबिक, सैलाब राज का मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ अफेयर था। परिजनों ने बताया कि उक्त लड़की ने अचानक सैलाब से बातचीत करना बंद कर दिया। सैलाब को यह बात नागवार गुजरी और वह डिप्रेशन में चला गया। सोमवार देर रात सैलाब ने अपने कमरे में नशीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। सैलाब के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसी कारण उन्होनें अपना बेटा खोया है।
इसे भी पढ़ें : ….और पति बन गया कातिल
इसे भी पढ़ें : BREAKING : PM मोदी के सलाहकार बने झारखंड कैडर के रिटायर्ड IAS अमित खरे
इसे भी पढ़ें : Vaccine for Children: 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
इसे भी पढ़ें : धनबाद के बैंक मोड़ में मच गई अफरा-तफरी, रस्सी के सहारे रेस्क्यू
इसे भी पढ़ें : …तो दहल जाते दिल्ली समेत देश के कई हिस्से
इसे भी पढ़ें : जल्दी आईये भईया, मेरे साथ कुछ भी हो सकता है…(Video)
इसे भी पढ़ें : AK-56 से टपकने वाली खून की कहानी, सुनें क्या बोलें SSP…