धनबाद : झारखंड में अवैध उत्खनन के दौरान हादसे में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटना छह अक्टूबर की सुबह लगभग आठ बजे घटी। धनबाद जिला के झरिया स्थित ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया काली मंदिर पैच शिव मंदिर दमोदा पुल के पास यह हादसा हुआ। अवैध उत्खनन के दौरान एक महिला दब कर मर गई। उसके परिजन महिला के शव को उसके परिजन निकाल कर भाग गए। घटना के बाबत जानकारी होने से पुलिस, कंपनी प्रबंधन और सीआईएसएफ इनकार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : बड़े धोखे हैं इस प्यार में… फेसबुकिया लव का खेल, जाना पड़ा जेल
इसे भी पढ़ें : रिश्तों का खून : लाठी से पीटकर पिता ने जवान बेटे को मार डाला