हमला में पांच जवान घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल हैं।
इसे भी पढ़ें : रिश्तों का खून : लाठी से पीटकर पिता ने जवान बेटे को मारा डाला
मिली जानकारी के अनुसार पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे, तभी अज्ञात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल हैं. हमला के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जेईई एडवांस्ड में दयाल बने झारखंड के टॉपर, चिराग देशभर में अव्वल
27 सितंबर को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
इसे भी पढ़ें : नदी की चट्टान पर रातभर फंसे युवक को एनडीआरएफ ने निकाला