लोहरदगा : लोहरदगा जिले में रिश्तों का खून की एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यह घटना कुड़ू स्थित बड़माला घाटी टोला की है, जिसमें एक पिता ने अपने जवान बेटे की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना चार अक्टूबर की देर रात की है। इसमें पिता चारो भगत ने अपने 23 साल के बेटे सुरेश भगत को घर के एक मामूली विवाद और कहा-सुनी में गुस्से से घर में रखी लाठी से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान सुरेश के सिर पर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही जान चली गई। सुरेश का दो साल का एक बेटा भी है।
पुलिस ने किया आरोपी पिता को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : शिकंजा : छह बोरा गांजे के साथ अंतर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित, चिराग फलोर ने किया टॉप