गढ़वा : फेसबुकिया लव का खेल, जाना पड़ा जेल… सबकुछ इंस्टैंट पाने के जुनून में आज के युवा प्यार भी झटपट करना चाहते हैं और कहते हैं न कि हड़बड़ में गड़बड़ होता ही है। ऐसा ही हुआ है गढ़वा के एक युवा और हरिद्वार (उत्तराखंड) की युवती के साथ। दोस्ती-प्यार-सेक्स-धोखा के जाल में दोनों ऐसा फंसे कि आज लड़के को सलाखों की हवा खानी पड़ रही है।
इसे भी पढ़ें : हाथरस केस : जातीय दंगा कराने की थी योजना ! एडीजी ने कही ये बात
दोनों ने पार कर ली थी प्यार की हदें
गढ़वा शहर के रॉकी मुहल्ले के 26 वर्षीय कुमार आदित्य प्रकाश को फेसबुकिया लव हो गया। चार साल पहले फेसबुक के जरिए हरिद्वार की 22 साल की लड़की के साथ उसकी दोस्ती हुई। दोनों थोड़े ही दिनों में अच्छे दोस्त बन गए। उनके बीच लंबी चैटिंग और कॉल पर बातें भी होने लगीं। इसके बाद दोनों को लगा कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया है। बीडीएस का छात्र रह चुका आदित्य और वह लड़की एक-दूसरे से मिलने भी लगे। दोनों ने प्यार की सारी हदें भी पार कर लीं। एक-दूसरे से मिलने के लिए कभी लड़की गढ़वा आती, तो कभी आदित्य देहरादून चला जाता। यह सिलसिला चलता रहा। दोनों के बीच इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध में बने। लेकिन अचानक आदित्य ने लड़की से चैटिंग और बातें करनी कम कर दीं। फिर उसने फेसबुक, व्हाट्सअप पर लड़की को ब्लॉक कर दिया। इससे परेशान होकर वह लड़की बीते तीन अक्टूबर को गढ़वा पहुंच गई। यहां एक रेस्ट हाउस में ठहरकर आदित्य को बुलाया और उसको कोर्ट में शादी के दबाव बनाया। आदित्य ने इससे इनकार कर दिया। बात बढ़ गई और दोनों रेस्ट हाउस से बाहर आकर मारपीट भी करने लगे।
इसे भी पढ़ें : पेटीएम ने दिया गूगल को टक्कर, लॉन्च किया खुद का ऐप स्टोर
लड़की की हुई मेडिकल जांच
सारा मामला थाना पहुंचा। लड़की ने आरोप लगाया कि 2019 में इसने मुझसे शादी भी की है। हम कई बार साथ-साथ रह चुके हैं। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। लड़की ने गढ़वा सदर थाना में लिखित शिकायत की। सदर थाने में आदित्य, उसके परिजन भी पहुंचे जहां लड़के के परिजन और प्रेमिका के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों के बीच सुलह समझौता नहीं होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन पर लड़के के खिलाफ धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : रिश्तों का खून : लाठी से पीटकर पिता ने जवान बेटे को मारा डाला
इसे भी पढ़ें : कापासारा कोलियरी में ठप कराया काम, डुगडुगी बजाकर चेतावनी दी