Kohramlive desk: ठंड शुरू हो चुकी है। ऐसे में घर को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर का प्रयोग करते हैं। नहाने के लिए पानी गर्म करने का काम गीजर की सहायता से करते हैं। ठंड के समय बिजली का बिल बढ़ जाता है। ऐसे में सोलर रूम हीटर के प्रयोग से आप अपना काम भी चला सकते हैं और बिजली खर्च की परेशानी भी नहीं होगी। आपको बता दें कि Grelife 1500W PTC Room Heater आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह बिना बिजली के चलता है।
यह कम समय में घर को कर देता है हीट
यह कम समय में घर को हीट कर देता है। इस हीटर को आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से भी खरीद सकते हैं। यह हीटर बाकी हीटर से थोड़ा महंगा है, लेकिन वन टाइम पेमेंट करने के बाद आप बिजली का बिल बचा सकते हैं। अमेजन से इसे 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन पर आपको कुछ छूट भी मिल जाएगी और डिलीवरी भी फ्री है।
सुविधाजनक और काम करने में उत्तम
हीटर की खासियत है कि ये Solar Heater से चार्ज होकर चलता है और सर्दियों में कमरे को गर्म करता है। इस हीटर में तीन मोड मिलते हैं। High-1500w Low-1000w और Eco Mode. साथ ही इस सोलर हीटर में बिना किसी आवाज के एक अनोखी गर्मी होती है। Eco Mode पर चलाना सबसे बेस्ट है। आपको हीट लेवल का ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट मिलता है, जो रियल टाइम में तापमान को मेंटेन करता है। साथ ही हीटर काफी लाइट वेट है और इसे कहीं भी फिट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :पलक झपकते ही चालक,Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये
इसे भी पढ़ें :Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये जरूरी खबर
इसे भी पढ़ें :पंजाब में गन कल्चर पर लगेगा विराम, अबतक 899 लाइसेंस रद्द
इसे भी पढ़ें :कातिलाना हमला, हालत नाजुक
इसे भी पढ़ें :विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर : गर्वनर रमेश बैस
इसे भी पढ़ें :MAITI स्टूडेंट्स का लाजवाब परफॉर्मेंस… देखें