सरायकेला : Tragic : हाथी ने दो को कुचला, जिसमें एक की मौत हो गई। झारखंड में हाथी के कुचलने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटना सरायकेला-खरसावां जिले के महुलडीह गांव में घटी है, जिसमें हाथी ने एक को कुचलकर मार डाला। वहीं एक व्यक्ति हाथी के वार से किसी तरह बच निकला, लेकिन वह घायल है।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad में झामुमो नेता और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या
परिजन को 25 हजार मुआवजा मिला # Tragic
इस Tragic घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय दामू सोय के रूप में हुई, जबकि घायल व्यक्ति का नाम प्रकाश पूर्ति (18) है। वन विभाग ने मृतक के परिजन को मुआवजा के रूप में तत्काल 25 हजार दिए। बाकी 3.75 लाक रुपये कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : 350 साल पुराने मंदिर की प्रतिमा तोड़ी, कहा- सपने में आए थे भगवान
अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2000 से लेकर अब तक हाथी द्वारा रौदने के मामले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
कितना मिलता है मुआवजा
झारखंड में हाथियों के हमले के शिकार लोगों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता है। इसके तहत किसी की मौत होने पर चार लाख रुपए, घायल होने पर 15 हजार से एक लाख रुपए तक देने का प्रावधान है। इसके साथ ही स्थाई अपंग होने पर दो लाख रुपए, फसल के नुकसान पर 20 हजार से 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर Mahendra Singh Dhoni की बेटी पर अभद्र टिप्पणी, बढ़ाई गई फार्म हाउस की सुरक्षा
इसे भी पढ़ें : Indian-Railways ने रिज़र्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव
इसे भी पढ़ें : Shameful : दो महिला समेत तीन लोगों को नग्न कर पीटा
इसे भी पढ़ें : घर सजाने वाले ये पौधे होते हैं Poisonous, जा सकती है जान !