Kohramlive : टीम इंडिया को अगले महीने Asia Cup में पार्टिसिपेट करना है। टीम की अभी घोषणा नहीं हुई है। सबसे अधिक माथापच्ची इस बात को लेकर है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। टी20 वर्ल्ड कप में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन भारतीय टीम अब भी सही कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई है। इस साल भारत ने टी20 में सात अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आजमाया है। विंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग में आजमाया जा रहा है। अब भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। पार्थिव पटेल को लगता है कि कोहली एशिया कप में ओपनिंग कर सकते है। पार्थिव इसके पीछे केएल राहुल को वजह मानते हैं, जिनकी फिटनेस अभी भी एक बड़ी चिंता है। राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं।
विराट को देख सकते हैं ओपनिंग करते हुए
पार्थिव ने क्रिकबज से कहा, ‘मैं संयोजन के बारे में कहता रहता हूं क्योंकि यह महत्वपूर्ण होने जा रहा है। आप विराट कोहली को एशिया कप में ओपन करते हुए देख सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल अभी फिट नहीं हैं और भारत ने दूसरे सलामी बल्लेबाजों को भी ट्राई किया है। ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव को आजमाया है। ‘ पार्थिव ने कहा, ‘विराट कोहली की क्षमताओं के बारे में कोई संदेह नहीं है। यह सिर्फ फॉर्म के बारे में है, यह सिर्फ इस बारे में है कि आप उन्हें किस स्थिति में खेलते देखना चाहते हैं। इसलिए एशिया कप काफी अहम हो जाता है। उनके लिए ही नहीं, परंतु भारत के दृष्टिकोण से कि उन्हें सही कॉम्बिनेशन मिलने जा रहा है या नहीं। ‘
अब तक आजमाई गई ओपनिंग जोड़ी
1.रोहित शर्मा-ईशान किशन
2.संजू सैमसन-रोहित शर्मा
3.ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन
4.दीपक हुड्डा-ईशान किशन
5.संजू सैमसन-ईशान किशन
6. रोहित शर्मा-ऋषभ पंत
7.रोहित शर्मा- सूर्यकुमार यादव
इसे भी पढ़ें : पढ़ी-लिखी मंजू का खेत जोतना बन गया अपशगुन, मिली सजा, ठोका जुर्माना… देखें
इसे भी पढ़ें : हे भगवान ! ऐसी मौत पहली बार देखने को मिली… देखें
इसे भी पढ़ें : रोड पर बमक गई महिला पुलिस, टेम्पो वाले के साथ वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें : जोरदार टक्कर में 40 कांवरिये जख्मी, नेपाल से चली थी बस…
इसे भी पढ़ें : मुहर्रम पर डीजे और भड़काऊ गाने पर मनाही, सुने क्या बोले डीसी व एसपी…
इसे भी पढ़ें : हथेली पर है यह लाइन तो खुशनसीब हैं आप! जानिए महत्व…