रांची : विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा धर्म कोड की मांग को लेकर 21 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह सह प्रार्थना सभा आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा एवं शिक्षाविद डॉ. करमा उरांव ने प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।
धर्म गुरु बंधन तिग्गा एवं डॉ. करमा उरांव ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि इस मानसून सत्र में सरना धर्म कोड राज्य सरकार पारित कराए, अन्यथा आगामी शीतकालीन सत्र को चलने नहीं दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अलग सरना धर्म कोड के अभाव में समस्त आदिवासी समाज धर्मांतरण जैसे प्रकोप से लंबे समय से त्रस्त है.
इसे भी पढ़ें : सिर में लगी थी चोट और डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी ! सैमफोर्ड में हंगामा
उन्होंने कहा कि 1871 से 1941 तक अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जनगणना परिपत्र में आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड ऐवोर्जिन धर्म के रूप में था। इसे 1951 के जनगणना में हटा दिया गया। मौके पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बीआईटी सिंदरी समेत सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति