सरना धर्म कोड की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठन के लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला
रांची : झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रविवार को मानव श्रृंखला बनाई। राजधानी रांची समेत आसपास के इलाके में भी संगठन के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.
सरना धर्म कोड की मांग आदिवासी समाज के लोग काफी अरसे से कर रहे हैं. जिसकी मांग अब तेज हो गई है. मानसून सत्र के दौरान आदिवासी संगठनों ने धर्म कोड की मांग को तेज कर दिया है. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी आदिवासी संगठनों के इस मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी धर्म, संस्कृति, भाषा और परंपरा को बचाये रखने के लिए सरना धर्म कोड को लागू करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सरना धर्मावलंबियों की संख्या 14 करोड़ के करीब है. आदिवासियों को संरक्षित रखने के लिए सरना धर्म कोड की मांग पूरा करना जरूरी है.
इसे भी पढे : शराब पीने गया होटल कर्मी, फिर वापस नही लौटा
इसे भी पढे : लोहरदगा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, पुलिस और सुरक्षा बलों पर थी हमला करने की बड़ी साजिश