गुमला : रंगदारी मांगने व आगजनी का चार साल से फरार आरोपी रविवार को घाघरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार जितेंद्र महतो नवनी टोंगरी में लगे क्रशर, जेसीबी, हाईवा और पोकलेन को आग के हवाले करने का आरोपी है। साथ ही उस पर कर्मियों से मारपीट कर रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
इसे भी पढ़ें : बीआईटी सिंदरी समेत सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
एसडीपीओ के अनुसार वर्ष 2017 में एसवीएम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूसो से कंडरा तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसमें ललित सिंह के क्रशर में PLFI के एरिया कमांडर संतोष महतो उर्फ संजय टाइगर के अलावा 7 अज्ञात अपराधियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।
इसे भी पढ़ें : आदिवासी धर्म, संस्कृति, भाषा व परंपरा को बचाये रखने के लिए सरना धर्म कोड जरूरी : राजेश कच्छप
घटना के कुछ दिन बाद छापेमारी में संतोष महतो उर्फ संजय टाइगर, डब्लू यादव, अनुज उरांव, रामानंद महतो व राहुल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, एक आरोपी जितेंद्र महतो 4 साल से फरार था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रायपुर से रांची आ रहा है। इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें : सिर में लगी थी चोट और डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी ! सैमफोर्ड में हंगामा