15 नवंबर को होना है उद्घाटन, निर्माण कार्य जोरों पर
रांची : रांची नगर निगम जल्द ही नये बिल्डिंग में शिफ्ट होगा। कचहरी रोड में नगर निगम का नया बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है। 15 नवंबर को इसका उद्घाटन होना है। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने बिल्डिंग के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, जिसके बाद जुडको बिल्डिंग निर्माण को पूरा करने में जोर-शोर से जुट गया है। भवन के बाहरी संरचना का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. भवन में विद्युतीकरण समेत अन्य कुछ आंतरिक काम बाकी है, जिसे पूरा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी धर्म, संस्कृति, भाषा व परंपरा को बचाये रखने के लिए सरना धर्म कोड जरूरी : राजेश कच्छप
बता दें कि 3 वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर निगम बिल्डिंग निर्माण का शिलान्यास किया था। नगर निगम का बिल्डिंग करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है, जो 8 मंजिला है। भवन में 150 से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। इसके साथ ही कार्यालय में 200 लोगों के आने और बैठने की व्यवस्था होगी। मीटिंग हॉल में 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें : सिर में लगी थी चोट और डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी ! सैमफोर्ड में हंगामा