मुंबई : Radhika apte ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी मशहूर एक्ट्रेस हैं। वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। राधिका आप्टे कई जबरदस्त किरदारों में भी देखी गईं, जिसमें उनके एक्टिंग की लोगों ने खुलकर तारीफ भी की।
आज के समय में राधिका आप्टे सिर्फ बॉलीवुड जगत की ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं। इन दिनों राधिका OTT Platform पर छाई हुई हैं। ओटीटी से अपनी अलग पहचान बना रहे एक्टर विक्रांत मैसी का जलवा भी कायम है। हाल ही में राधिका और मैसी कई मुद्दों पर एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए। इसी दौरान मैसी ने राधिका से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब राधिका ने बड़े मजेदार तरीके से दिया।
इसे भी पढ़ें :Cancer से जंग जीती संजू बाबा ने, बच्चों के जन्मदिन पर…
राधिका ने वीजा के लिए की शादी?
Radhika Apte ने लंदन के म्यूजिशियन Benedict Taylor से शादी की थी और शादी से पहले तक दोनों लंबे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी थे। ऐसे में, बातचीत के दौरान मैसी ने राधिका से पूछा कि आपने शादी कब की? इस सवाल का जवाब देते हुए राधिका ने कहा कि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि शादी करके आपको वीजा आसानी से मिल जाता है।
शादी की समर्थक नहीं हैं
उन्होंने आगे कहा कि वह शादी की समर्थक नहीं हैं, लेकिन वीजा बहुत बड़ी समस्या है और वे दोनों साथ रहना चाहते थे। दरअसल मैसी ने राधिका से पूछा कि, वो कहां हैं? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि इस समय वो लंदन में रही हैं, साथ ही राधिका ने मैसी को ये भी स्पष्ट किया कि, वो इस साल काम नहीं करेंगी ।
इसे भी पढ़ें :Cocaine नेटवर्क के जाल में फंसे अभिनेता अर्जुन रामपाल
इसे भी पढ़ें :Bigg Boss 14 के लिए बना है सलमान खान का ये…