Kohramlive : झारखंड में JAC ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं में 95.38% तो 12वीं में 81.45% बच्चे पास हुए हैं। काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट की घोषणा की। इस बार मैट्रिक में जमशेदपुर की श्रेया ने बाजी मारी। वहीं दुमका के सौरव कुमार दूसरे नंबर पर तो हजारीबाग की दीक्षा भारती और चास के दीप मित्रा तीसरे नंबर पर रहे।
इसी तरह इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी पूरे राज्य में टॉपर रही। रांची की खुशी और प्रियंका घोष दूसरे नंबर पर तो हजारीबाग के पवन कुमार का तीसरा स्थान रहा। राज्य में इस साल मैट्रिक की परीक्षा 4 लाख 27 हजार 459 स्टूडेंट्स ने दी थी। जिसमें से 4 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए है। वहीं इंटर साइंस की परीक्षा में 75 हजार छात्र बैठे थे।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट पता लगा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 5676750 और 56263 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। इसके लिए इनबॉक्स में जाकर पहले जेएचए 10 टाइप करें। उसके बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर लिख कर मैसेज करेंगे तो उन्हें अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : आज से बदले जायेंगे 2000 के नोट, बैंक जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस…
इसे भी पढ़ें : आज इस समय जारी होगा JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक…
इसे भी पढ़ें : बीच सड़क मैनेजर की कनपटी में भिड़ाया पिस्टल और फिर…
इसे भी पढ़ें : लोगों की जिंदगी बचाने के लिए क्या कर गया आरोग्यम, देखें…
इसे भी पढ़ें : खूंटी कोर्ट के बाहर महिला ने शख्स को मा’री गोली… देखें
इसे भी पढ़ें : रिम्स में तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, क्या हुआ हाल… देखें
इसे भी पढ़ें : रांची वासियों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सड़कें मुहैया कराना प्राथमिकता