- 1 नवंबर से बिना ओटीपी नहीं मिलेगा सिलिंडर
- बुकिंग कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस करना होगा
कोहराम लाइव डेस्क : देश का एक बहुत बड़ा वर्ग Indane Gas सिलिंडर का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी इंडेन के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। अब आपको नए मोबाइल नंबर पर बुकिंग करानी होगी। अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
साथ ही 1 नवंबर से Indane Gas की होम डिलीवरी का भी तरीका बदल जाएगा। गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर साझा करना होगा। बिना ओटीपी के आपको गैस नहीं मिलेगा। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य हो जाएगा। सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे। इसे सुनिश्चित करने के लिए ही ये व्यवस्था लागू की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Pakistan ने कबूला पुलवामा का गुनाह, इमरान के मंत्री ने कही ये बात
1 नवंबर को जारी होगी एलपीजी गैस की नई कीमत
1 नवंबर को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी होगी। अक्टूबर महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, कॉमर्शियल गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था। बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं।