अवैध रूप से बसों के परिचालन पर परिवहन सचिव के रवि कुमार सख्त
रांची : अनलॉक-4 में झारखंड सरकार ने केवल अंतर जिला बसों के परिचालन को अनुमति दी थी। मगर बस संचालक चोरी-छिपे दूसरे राज्यों में भी बसों का परिचालन कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायत के बाद आरटीओ सचिव ने छापेमारी कर कई बसों को पकड़ा था। जिसके बाद बस संचालकों ने बसों के परिचालन का रूट ही बदल दिया। बिहार जाने वाली बसें पहले ओरमांझी होकर जाती थी, मगर छापेमारी के बाद बिहार जाने वाली बसें अब पतरातू होकर बिहार जा रही है।
इसे भी पढ़ें : दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव तीन नवंबर को
मामले को परिवहन सचिव के रवि कुमार ने गंभीरता से लिया है और मामले में सभी डीटीओ को सघन छापेमारी अभियान चलाकर मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है। ताकि दूसरे राज्यों में बसों का परिचालन न हो सके। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कहीं से चोरी छिपे बसों का परिचालन होता है तो इसके लिए संबंधित जिले के डीटीओ जिम्मेवार होंगे।
इसे भी पढ़ें : डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री को दिल्ली ले जाने को कहा, परिजन तैयार नहीं
बता दें कि झारखंड से सबसे ज्यादा बसें बिहार जाती है और वहां से यात्रियों को लेकर वापस आती है। जिससे राज्य में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण और प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ बस मालिक अवैध रूप से बसों का परिचालन कर रहे हैं। इस दौरान यात्रियों से किराया के नाम पर मोटी रकम भी वसूली जा रही है।
इसे भी पढ़ें : सुपर ओवर में जीता आरसीबी, रांची के ईशान किशन ने जीता दिल