शारजाह : 13वें इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स-केकेआर के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली की टीम ने केकेआर को 18 रन से हरा दिया। दिल्ली की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इस सीजन का अबतक का सबसे बड़ा 229 रन का लक्ष्य दिया। केकेआर की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 210 रन ही बना पाई। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 88 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें : कंप्यूटर के मुकाबले हाथ से लिखने वाले बच्चों की तेज होती है याददाश्त
एनरिच ने तीन विकेट लिये
कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 58, इयोन मोर्गन ने 44, राहुल त्रिपाठी ने 36 और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली। मोर्गन और त्रिपाठी ने सातवें विकेट के लिए 31 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं दिल्ली की ओर से एनरिच नोर्तजे ने 3 और इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए।
पृथ्वी शॉ ने भी अर्धशतक लगाया
दिल्ली ने चार विकेट पर 228 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 88, पृथ्वी शॉ ने 66 और ऋषभ पंत ने 38 रन की पारी खेली। आईपीएल में पृथ्वी ने छठा और श्रेयस ने 14वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी को 1-1 विकेट मिला।
इसे भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड का सोच-समझकर करें इस्तेमाल, नहीं तो…