KohramLive : BPSC 67th PT Exam Paper Leak : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया। परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि एग्जाम में बिल्कुल वहीं प्रश्न पूछे गये थे जो वायरल हुए थे। पेपर लीक होने की फैली खबर के बाद कैंडिडेट्स बमक गये। जमकर बवाल काटा। सबसे ज्यादा बवाल हुआ आरा के वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर। कैंडिडेट्स का इल्जाम था कि परीक्षा केंद्र संचालकों ने कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही परीक्षा कक्ष में घुसने दे दिया था। वहीं उनके पास मोबाइल फोन भी मौजूद थे। इल्जाम है कि इन्हीं परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक किए हैं। इधर, आयोग ने अभी पेपर लीक मानने से इनकार करते हुए, मामले की जांच कराने की बात कही है। इसके लिए एक जांच समिति बनाई गई है।
24 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी BPSC की जांच समिति
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अधिकारियों के अनुसार, आयोग ने फिलहाल इसे पेपर लीक मानने से इनकार किया है। आयोग की ओर से मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह जांच समिति 24 घंटे में जांच रिपोर्ट बीपीएससी के चेयरमैन को सौंपेगी। इसके बाद ही आयोग कथित पेपर लीक को लेकर अपना आधिकारिक बयान जारी करेगा।
इसे भी पढ़ें : NCB का बड़ा एक्शन : अवैध फार्मा कंपनी पर मारा छापा, 3.71 करोड़ कैश जब्त
इसे भी पढ़ें : राजधानी में ट्रैफिक में रूकते ही कार पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां, देखें…
इसे भी पढ़ें : तेरी ही लिखावट हूं मां… देखें वीडियो || Mothers Day 2022
इसे भी पढ़ें : होने वाला था एक रेलवे अधिकारी का मर्डर, बचा ली रांची पुलिस, देखें कैसे…
इसे भी पढ़ें : गांव की इन 36 महिलाओं के साथ क्या कर डाला, देखिये
इसे भी पढ़ें : हिंदी की जगह दे दिया साइंस का प्रश्न पत्र, जानिये क्या बोले छात्र