कोहराम लाइव डेस्क : BiggBoss 14 को और मजेदार बनाने के लिए इसमें टीवी की मशहूर अभिनेत्री कविता कौशिक की इंट्री हुई है। उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में शामिल किया गया है। शो शुरू होने से पहले ही कविता कौशिक के इसमें शामिल होने की खबरें आ रही थीं, मगर उनकी इंट्री अब जाकर हुई है। कविता के शो में आते ही मसाले का पुट बढ़ गया है और उनकी शानदार पर्सनैलिटी और दबंग अंदाज से वे एक दिन में ही शो में छा गई हैं।
BiggBoss 14 के लिए काम्या पंजाबी ने समझाया
कविता कौशिक और काम्या पंजाबी अच्छी दोस्त हैं। काम्या के कहने पर ही कविता Bigg Boss 14 में आई हैं। कविता कौशिक ने बताया कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने उन्हें रियलिटी शो में जाने के लिए मोटिवेट किया। बताया कि कैसे काम्या ने उन्हें अपने बिग बॉस के अच्छे अनुभवों के बारे में बताया था। ये भी कहा कि जब वे घर से बाहर आईं तो उन्होंने इसे काफी मिस किया।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
पिछले साल भी BiggBoss से ऑफर आया था
कविता कौशिक को पिछले कई सालों से बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा रहा था, लेकिन तब उन्होंने ये शो करने से मना कर दिया था। लेकिन इस साल कविता ने बिग बॉस के लिए हामी भरी। कविता गेम में अच्छा कर रही हैं। कविता के आने के बाद से बिग बॉस सीजन 14 में मानो जैसे जान आ गई हो। इससे पहले शो बेहद बोरिंग जा रहा था।
आते ही कैप्टन बन गईं
बिग बॉस के घर में आते ही कविता कैप्टन बन गई हैं। वे घर में अनुशासन लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। कविता कौशिक को कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर भी मिले हैं। कविता ने अपने दोस्त एजाज खान को इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित किया है।
इसे भी पढ़ें : Rims में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर और परिजन भिड़े