रांची : बेड़ो पुलिस ने 28 सितंबर को रांची-गुमला मेन रोड पावर ग्रिड के पास से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की मोबाइल और बाइक बरामद किया है। मोबाइल लूट कर भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
अपराधियों के पास से मोबाइल और बाइक बरामद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लमकाना गांव के पास इटकी मकुंदा निवासी रितिक तिवारी मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद रितिक तिवारी ने एक महिला के मोबाइल फोन से बेड़ो पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. रिजवान और ताजुद्दीन कुरैशी को मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों गुमला के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ का दिया धरना, राजभवन मार्च
गुमला के रहने वाले हैं दोनों
घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि दोनों आरोपी मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।
इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा