रांची : मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर 28 सितंबर को राजधानी रांची के मां रामप्यारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज परिजन को शांत कराया।
इसे भी पढ़ें : झारखंड के शिक्षा मंत्री भी कोरोना संक्रमित, रिम्स में हुए भर्ती
15 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक
15 दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद 20 साल के मरीज नीरज कुमार इलाज के लिए मां रामप्यारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां उसकी मौत होने के बाद परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने यह नहीं बताया कि मरीज की मौत कैसे हुई। रात तक सबकुछ ठीक था। लेकिन सुबह सुरक्षा गार्ड ने आकर बताया कि आपके मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद नर्स से बात की तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। आखिर अचानक मौत क्यों और कैसे हो गई, इस संबंध में कोई भी कुछ बताने से इनकार कर रहा है। इस कारण परिजनों ने हंगामा किया।
इसे भी पढ़ें : मानवता शर्मसार : ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर पूरे…