कोहराम लाइव डेस्क : ये सुनने में बहुत ही अजीब लग रहा है कि कोई इंसान DOG की तरह जीवन जीता है। मगर ये सच है- केज जेम्स ना केवल DOG की तरह जीता है, बल्कि उनका खान पान भी DOG जैसा ही है। 37 साल का केज जेम्स इंग्लैंड का रहने वाला हैं. वह एक स्टोर में मैनेजर हैं। केज जेम्स अपने आपको इंसान नहीं समझता, बल्कि ये शख्स अपने आपको एक कुत्ता मानता है।
इसे भी पढ़ें : Sad : विजयादशमी पर बुझा घर का चिराग, नदी में बहे रांची के तीन बच्चे
केज डॉग कॉस्ट्यूम पहन कर रहता है. इतना ही नहीं, वो डॉग्स की तरह बाउल में चाटकर खाता है. केज को डॉग्स की तरह इंसानों को लीक (चाटना) पसंद है. यहां तक कि वो खुद को डॉग चेन से बांध कर रखता है.
केज अपने दोस्तों पर डॉग् की तरह गुर्राता भी है. चीजों को दांत से दबाकर भाग जाता है. केज बोनियो डॉग बिस्किट खाना पसंद करता है. अपने कॉस्ट्सूम पर केज 2 लाख रुपए के आसपास खर्च कर चुका है. पार्क में डॉग कॉस्ट्यूम पहनकर घूमना, लोगों पर गुर्राना, उनकी चीजें छीनकर भागना ये सब केज का रूटीन है. लोग कई बार अजीब रिएक्शन भी देते हैं, लेकिन केज को बहुत मजा आता है.
इसे भी पढ़ें : त्योहारों पर अवश्य याद रखें Vocal for Local का संकल्प : मोदी
केज हाउ टू ट्रेन ए ह्यूमन पप पर बुक भी लिख चुका है. इसके अलावा केज को टीवी देखना पसंद है. जब वो रेस्तरां में जाता है तो इंसानों की तरह फूड खाता है, लेकिन ऐसा करना उसे पसंद नहीं. केज की पूंछ भी है जिसे लगा वो घर से बाहर घूमकर गर्व महसूस करता है.