Kohramlivee Desk : साल 2019 में आई फिल्म ‘जोकर’ का दूसरा पार्ट दर्शकों को जल्द देखने को मिलेगा। हाल ही में निर्देशक टॉड फिलिप्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इस अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के दूसरे पार्ट “जोकर: फोली ए ड्यूक्स” की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब खबर आ रही है कि ‘जोकर 2’ में हार्ले क्वीन की भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ऑस्कर विजेता लेडी गागा से बातचीत कर रहे है। ‘जोकर’ एक मानसिक रूप से बीमार कॉमेडियन आर्थर फ्लेक की कहानी है, जिसकी पेशेवर और निजी जिंदगी की दुर्घटनाएं उसे जुर्म की दुनिया में धकेल देती हैं। फिल्म में हिंसा के बहुत भयानक दृश्य हैं।
जानिए कैसी हो सकती है फिल्म
हॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जोकर 2’ एक म्यूजिकल फिल्म हो सकती है, जिसमें हार्ले क्वीन के रोल को इंट्रोड्यूज किया जाएगा। अगर मेकर्स लेडी गागा को यह किरदार निभाने के लिए मना लेते हैं तो यह गायिका का पहला सुपरहीरो रोल होगा। इससे पहले, सुसाइड स्क्वाड और एक स्टैंडअलोन फिल्म, बर्ड्स ऑफ प्री सहित जैसी डीसीईयू फिल्मों में मार्गोट रॉबी ने भूमिका निभाई है।
कौन निभाएगा जोकर का किरदार?
जोकर के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्टर जॉकिन फीनिक्स को साइन किया गया है। बता दें कि डीसी (निर्माण कंपनी) की 2019 में आई फिल्म ‘जोकर’ में करीब 11 साल बाद फीनिक्स ने जोकर का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं जॉकिन स्टारर ‘जोकर’ को 92वें अकादमी पुरस्कारों में सबसे ज्यादा 11 नामांकन मिले थे और जॉकिन को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।
इसे भी पढ़ें : 13 भाषाओं में होगा CUET (UG), (PG) में मिलेगा दो भाषाओं का ऑप्शन, जानें कामयाब होने का तरीका
इसे भी पढ़ें : लंबे गैप के बाद Coolpad ने लॉन्च किया 5जी स्मार्टफोन, प्री ऑर्डर शुरू
इसे भी पढ़ें : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने हजारों कारों को मंगाया वापस, जानिए कारण
इसे भी पढ़ें : एक साथ चार बेस्ट फ्रेंड्स हुई प्रेग्नेंट, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : इंडिया में Cyber Attack, 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक, 70 केवल महाराष्ट्र के
इसे भी पढ़ें : CryptoCurrency मार्केट में भूचाल, Bitcoin सहित कई डिजिटल करेंसी में गिरावट