गढ़वा : पलामू एसीबी की टीम ने घूस लेते गढ़वा समाहरणालय स्थित अभिलेखागार कार्यालय के लिपिक रविन्द्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। खतियान का नकल निकालने के एवज में लिपिक गढ़वा जिले के टंडवा के सत्यम कुमार से घूस 4500 रुपये ले रहे थे। वहीं एसीबी ने सहायक के घर से 25,000 रुपये भी बरामद किए है। एसीबी के डीएसपी करूणानंद राम ने बताया कि गढ़वा के टंडवा निवासी बनारसी प्रसाद गुप्ता के बेटे सत्यम कुमार जमीन के खतियान का नकल निकालने के लिए जिला अभिलेखागार कार्यालय गढ़वा के लिपिक रविन्द्र पांडे से संकर्प किया था।
नकल निकालने के लिए कई बार आग्रह करने के बाद भी लिपिक बिना घूस लिये कार्रवाई को तैयार नहीं हुआ। वादी घूस नहीं देना चाहता था। उसने इस सिलसिले में एसीबी के मेदिनीनगर कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने रणनीति के तहत लिपिक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लिपिक को एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गई।
इसे भी पढ़ें :BJP Leader Jeetram Murder Case : उबाल पर लोगों का गुस्सा, सड़क पर उतर की यह मांग…
इसे भी पढ़ें :Rims से फरार कुख्यात कैदी कृष्ण मोहन झा धराया, यहां से पकड़ाया
इसे भी पढ़ें :मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर की मां का निधन
इसे भी पढ़ें :BREAKING : स्कूल की छत गिरी, 25 छात्र-छात्राएं घायल, कई गंभीर
इसे भी पढ़ें :PNB के Locker से गायब जेवर ICICI की तिजोरी में, देखें वीडियो