रांची : स्टेन Swami की गिरफ्तारी का किया गया विरोध। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़ी संख्या में ईसाई मिशनरियों ने राजधानी रांची में मानव श्रृंखला बनाई। सभी स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध जता रहे थे और उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग कर रहे थे।
यह मानव श्रृंखला डॉ कामिल बुल्के पथ पर सर्जना चौक से लेकर लोयला इंस्टीट्यूट तक बनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में आर्च बिशप, ईसाई धर्मगुरु, स्कूलों के प्रतिनिधि और विभिन्न संगठन के लोग शामिल हुए। बाद में मौके पर कांग्रेस और झामुमो के प्रतिनिधि में शामिल हो गए।
इसे भी पढ़ें : Shocking : डायन-बिसाही के नाम पर फिर चढ़ी बुजुर्ग की बलि
इसे भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराया पति का Murder, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार
लोगों ने कहा, Swami को फंसाया जा रहा
मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि फादर स्टेन Swami को भीमा कोरेगांव मामले में फंसाया जा रहा है। सरकार ने फादर पर झूठा आरोप लगाया है और उन्हें क्षेत्र में निर्दोष आदिवासियों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को ठप करने के लिए फंसाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Bollywood सिंगर कुमार सानू भी कोरोना पॉजीटिव
इसे भी पढ़ें : IPL : पांच हार के बाद पंजाब को मिली जीत, बेंगलुरु को हराया