रांची : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. वे खूनी बवासीर और एनल फिशर से परेशान है. एलोपैथ की दवा से ठीक नहीं होने पर शिबू सोरेन ने अपने पारिवारिक डॉक्टर उमाशंकर वर्मा को बुलाकर होम्योपैथ की दवा लेने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह यूएस पॉलीक्लीनिक के विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा 20 सितंबर को शिबू सोरेन आवास पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जांच की.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी धर्म, संस्कृति, भाषा व परंपरा को बचाये रखने के लिए सरना धर्म कोड जरूरी : राजेश कच्छप
इसे भी पढ़ें : सिर में लगी थी चोट और डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी ! सैमफोर्ड में हंगामा
जांच के बाद डॉ. वर्मा ने गुरुजी को ब्लीडिंग पाइल्स और एनल फिशर के लिए होम्योपैथिक दवाइयां दी. डॉ वर्मा ने दवा खाने की विधि भी बतायी, साथ ही खान-पान में परहेज करने की सलाह दी. डॉ वर्मा ने 1 से 2 दिनों में गुरुजी को काफी आराम होने की बात कही. साथ ही 21 सितंबर को वे फिर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे एवं जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सलाह भी देंगे.