Bihar : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को एक युवक पर 3 गोलियां चलाई। 21 वर्षीय रोहन कुमार को इलाज के लिए आननफानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर में मुजफ्फरपुर में इसी जगह पर गैंगवार में कुख्यात राजा ठाकुर को दूसरे गैंग ने पीटते-पीटते मार डाला था।
एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए थे
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस और डीएसपी टाउन राघव दयाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टाउन डीएसपी ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक निवासी रोहन कुमार बाइक लगाकर अपने किसी दोस्त के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग कर दी। आरोपियों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें : बीच राजधानी में फौजी की बीवी को लूट लिया… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : लोहा कारोबारी का सुपरवाइजर दो दिन से गायब, अनहोनी की आशंका
इसे भी पढ़ें : इसे कहते है किस्मत, लावारिस की तकदीर जाग उठी… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : साथ नहीं रहना चाहती थी बीवी, क्या कर डाला पति… देखें
इसे भी पढ़ें : जमीन पर पोजिशन लेने गये कारोबारी को खदेड़ा, टल गई अनहोनी… देखें वीडियो