BOKARO (Parmeshwar Mandal) : 8 साल का बीमार बच्चा इंजेक्शन देखते ही खूब जोर-जोर से रोने लगा। मम्मी-डैडी उसे चुप कराने लगे। बोले- कुछ नहीं होगा, बहुत बढ़िया डॉक्टर साहब हैं, चुप हो जाओ बेटा। लेकिन वह रोये जा रहा था। पास बैठे अचानक डॉक्टर बाबू को गुस्सा आ गया, उन्होंने टेबल पर रखा टॉर्च उठाकर बच्चे के चेहरे पर दे मारा। 8 साल का आदित्य दर्द से कराह उठा, लोटने-पोटने लगा। मम्मी-डैडी की भी ममता छलक आई। दोनों ने डॉ मिथिलेश कुमार को कोसना शुरू कर दिया। लाचार और बेबस मां अपने बच्चे को गोद में लेकर बाहर निकलने लगी।
इल्जाम है कि तभी बगल के मेडिसन स्टोर से दो लोग आये और मां को पकड़ लिये। मां को भी पीटा गया। वहीं बच्चे के गाल पर भी तमाचा जड़ दिया गया। बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। शोर-शराबा सुन बच्चे के पिता ने ऐतराज जताया तो उन्हें भी पीटा गया। बच्चे की मां पदा देवी गर्भवती है। क्लिनिक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। बाहर खूब हो हंगामा होने लगा। डॉक्टर के बर्ताव और मारपीट से दुखी मां सीधे बोकारो के चास थाना पहुंच गई। वहीं मिथिलेश कुमार ने लगे इल्जाम को गलत बताया। वहीं कुछ लोगों का कहना था मासूम बच्चे और उनकी मां के चेहरों पर लगी चोट के निशान इस बात के गवाह हैं कि उनके साथ गलत हुआ। बच्चे के माता-पिता ने बताया कि मंगलवार को वह बीमार मासूम बच्चे को लेकर मिथिलेश कुमार के क्लिनिक गये थे। उनका क्लिनिक बोकारो के चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ के पास है। वहीं भुक्तभोगी तापस दास घटियाली के रहने वाले हैं। सुनें क्या बोले दुखी मां-बाप और डॉक्टर मिथिलेश कुमार…
इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी का ब्रूट*ल म*र्डर, राज खोलेगी गायब बिटिया… देखें
इसे भी पढ़ें : ट्राली पर लावारिस बैग मिलने से एयरपोर्ट पर सनसनी, देखें..
इसे भी पढ़ें : गुंडई करने वाले त्यागी के घर चला बुलडोजर… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : साली की शादी रुकवाने के लिए 150 फुट टावर पर चढ़ गया जीजा, फिर देखें क्या हुआ
इसे भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी, खोजी कुत्ते बुलाये गये, देखें….
इसे भी पढ़ें : यहां के सेंट्रल जेल से मिले 19 मोबाइल, ऐसी जगह छिपाए गए थे फोन कि देख चकरा गया माथा
इसे भी पढ़ें : अपराधियों के पास पहुंच रहा आपका SIM Card, बरतें ये सावधानियां