लोहरदगाः पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। सीआरपीएफ 158वीं बटालियन, जिला पुलिस और सैट की टीम ने मुरहूकरचा टोली जंगल के पास से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस एवं सुरक्षा बलों पर हमले के लिए इसे छिपाकर रखा गया था। एसपी प्रियंका मीणा और सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि नक्सली रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू का दस्ता पेशरार के घने जंगली एवं पहाडी क्षेत्र में टोह लेने पहुंची है। जिसके बाद टीम बनाकर इलाके में गश्त शुरू की गई।
राजधानी रांची में “वर्दी” पर लाठीचार्ज
नए किसान बिल पर सदन से सड़क तक बवाल, जानिए क्या है इस बिल में, क्यों हो रहा विरोध
इसी दौरान मुरहूकरचा टोली जंगल के पास उग्रवादियों ने 103 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 209 पीस नन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक बरामद किया। हालांकि नक्सली घने जंगल का लाभ उठकार भागने में कामयाब हो गये। विस्फोटकों को मौके पर ही क्यूएटी-158 बटालियन सिविल पुलिस की सैट और बीडीडी टीम ने निष्क्रिय कर दिया। पुलिस का दावा है कि विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए किया जाना था।