पंचायत सेवक रामजस चौधरी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये
बोकारो : शनिवार पंचायत सेवक रामजस चौधरी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये, यह घटना बोकारो की है। धनबाद एसीबी की टीम ने आज बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को एक व्यथित सौहेल अख्तर से दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल सरकाने के लिए मांगी थी रिश्वत
पंचायत सेवक श्री चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल सरकाने के लिए रिश्वत का दबाव बना रहा था। इस संबंध में सौहेल ने धनबाद एसीबी में मामला दर्ज कराया था। एसीबी ने कई बार इसकी सत्यता का सत्यापन किया। मामला सही पाए जाने पर आज पूर्वाह्न एसीबी ने जाल बिछा कर इसके ऑपरेशन को मुकम्मल किया।
लिखापढ़ी के बाद होंगे हवालात के हवाले
पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से दबोचा गया। टीम उसे गिरफ्तार अपने साथ धनबाद ला रही है जहां लिखापढ़ी के बाद उसे हवालात के हवाले किया जाएगा। टीम में डीएसपी सहित कई इंस्पेक्टर शामिल थे।
इसे भी पढ़े :महिलाओं पर लाठीचार्ज का विरोध, 4 दिनो से भूख हड़ताल
इसे भी पढ़े :Breaking : रिम्स सुप्रींटेंडेंट को आया हार्ट अटैक
इसे भी पढ़े :राजधानी रांची में “वर्दी” पर लाठीचार्ज
इसे भी पढ़े :अस्पताल की लापरवाही से गर्भ में मरा बच्चा, परिजनों ने किया बवाल
इसे भी पढ़े :Goolge Play Store से Paytm गायब, यूजर्स के जमा पैसे का क्या होगा ?