नई दिल्ली : महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield अपनी आधुनिक मोटरसाइकिल Royal Enfield मीटियर 350 बाजार में जल्द पेश करेगी। कंपनी ने इसके लिए 6 नवंबर 2020 का दिन तय कर दिया है। बाइक के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस बाइक के एग्जॉस्ट नोट का साउंड इस वीडियो में सुनाई दे रहा है। इस बाइक के बारे में लगातार लीक्स और रूमर्स सामने आते रहे हैं।
Royal Enfield मीटियर 350 के फीचर
Royal Enfield मीटियर 350 कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें स्टैंडर्ड रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मशीन अलॉय वील्ज, क्रोम इंडिकेटर्स, विंड स्क्रीन और प्रीमियम सीट फिनिश सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। रॉयल एनफील्ड मीटियर में पहले से ज्यादा दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। Royal Enfield के मौजूदा 350सीसी इंजन के मुकाबले नया इंजन 1.1 एचपी ज्यादा पावर और 1 एनएम कम टॉर्क जेनरेट करेगा।
इसे भी पढ़ें : छठ को लेकर चार दिन चलेगी रांची-जयनगर ट्रेन, बुक कराएं टिकट
साथ मिलेगा नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल
यह कंपनी का पहला प्रॉडक्शन मॉडल होगा, जो बिल्कुल नए जे1सीओ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी अगले साल न्यू-जेनरेशन आरई क्लासिक और बुलेट बाइक लेकर आएगी। मीटियर 350 के लुक में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह थंडरबर्ड 350 एक्स से थोड़ी अलग दिखेगी। बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी।
कीमत जानने के लिए करें इंतजार
अगर सस्पेंशन सेटअप की बात की जाए तो मीटियर 350 में ट्विन स्प्रिंग रियर शॉक अर्ब्जावर्स के साथ कंवेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे। यह थंडर बर्ड 350 यूनिट जैसे हो सकते हैं। नई बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर भी थंडर बर्ड 350 जैसे हो सकते हैं। इस बाइक को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बाइक की कीमत जानने के लिए आपको 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा।
इसे भी पढ़ें : कार कंपनियों के लिए शानदार रहा October, गाड़ियों की हुई बम्पर बिक्री