नई दिल्ली : Gold and Silver की कीमतों में सोमवार को उछाल देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट गुणवत्ता वाले सोने का भाव 103 रुपये की तेजी के साथ 51,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सेशन में Gold का दाम 51,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह Silver की कीमत 793 रुपये की तेजी के साथ 62,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सेशन में चांदी की कीमत 61,362 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
इसे भी पढ़ें : Delhi University में 18 नवंबर से PG में Admission शुरू
अंतरराष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में तेजी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Gold के भाव में तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत सोमवार को 1,885 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी की कीमत 23.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग सपाट रही। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर पैदा हुई अनिश्चितताओं और यूरोप में फिर से लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।
Gold and Silver की कीमतें बाजार में
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 56 रुपये यानी 0.11 फीसद की तेजी के साथ 50,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसमें 13,124 के लिए बिजनेस हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोने के मूल्य में वृद्धि देखने को मिली। दूसरी ओर, MCX पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 712 रुपये यानी 1.17 फीसद की तेजी के साथ 61,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 14,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसे भी पढ़ें : छत पर Farming कर हर महीने करें मोटी कमाई