रांची : 50 साल के बुधवा लोहरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने रबुल अंसारी को गिरफ्तार किया है। रबुल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बुधवा के घर उसका आना-जाना लगा रहता था। उसकी पत्नी से उसकी नजदीकी बढ़ गई थी। किसी बात को लेकर एक दिन बुधवा के साथ उसका विवाद हो गया। रबुल ने नरकोपी थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर फरार हो गया। बुधवा की पत्नी अंजनी देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने रबुल को मांडर थाना क्षेत्र के गुड़गुड़जारी गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी, खून लगा टी शर्ट और मोबाइल बरामद कर लिया।
यहां याद दिला दें कि बुधवार को बुधवा की डेड बॉडी नरकोपाी थाना क्षेत्र में मंदरो गांव के टोंगरी जोगी नामक सुनसान स्थल से मिला था। उसके चेहरे और गले में तेज धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे। शव की पहचान मांडर प्रखंड के चिगरी निवासी बुधवा लोहरा के रूप में की थी।
इसे भी पढ़ें : यूपी के शूटर को मिली थी भाजपा नेता की मुड़ी की कीमत, सुनें क्या बोले रुरल एसपी
इसे भी पढ़ें : Ranchi के Lalpur सब्जी बाजार में मिली St. Xavier’s कॉलेज की छात्रा की लाश
इसे भी पढ़ें :गांधी जयंती पर खादी बोर्ड ने की खास तैयारी, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : शाम में फोन पर पत्नी से हुई बात, सुबह गला रेता मिला शव