बोकारो : झारखंड में मनरेगा के तहत कई डोभा बनाए गए हैं। परंतु बरसात के दिनों में इनमें अधिक पानी भरने के कारण यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। इसमें डूबने से अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। ताजा घटना बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्भरी में 24 सितंबर की सुबह में घटी। यहां मनरेगा के तहत बने डोभा में 40 साल के सुलेमान अंसारी की डूबने से मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : चोरी करने आए थे, युवती को अकेला देख किया गैंग रेप,…
पुलिस ने बताया, युवक मिर्गी से पीड़ित था
पुलिस के अनुसार सुलेमान मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। डोभा से शव निकालने के लिए कुम्हरी पंचायत के सालखुडीह टोला में लोगों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले चुकी है और जांच शुरू कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें : गुमला में बीमार बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत, खुदकुशी…