रांची : Governor-CM ने कोरोना को लेकर एक वीडियो जारी किया है। जी हां, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से कोरोना से बचाव की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि फिलहाल कोरोना का खतरा टला नहीं है. जब तक कोई दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। राज्यपाल ने कोविड से बचाव के लिए तीन मंत्र सुझाए हैं… मास्क, दो गज की दूरी और समय-समय पर सफाई को बताया जरूरी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- जब तक दवाई नहीं तक तक कोई ढिलाई नहीं । मौजूदा समय में वैश्विक महामारी में जागरूकता ही इलाज है।
कोरोना का ख़तरा अभी टला नहीं,जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं’ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोविड से बचाव के सुझाए तीन मन्त्र – मास्क , दो गज दूरी और समय समय पर हाँथ मुंह की सफाई को बताया ज़रूरी|#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona @COVIDNewsByMIB pic.twitter.com/E6GR3xqiN5
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) October 8, 2020
कोरोना से बचाव के तीन ढाल – मास्क ,दो गज दूरी और समय समय पर हाँथ मुंह की सफाई|@HemantSorenJMM ने कहा – जब तक दवाई नहीं,तब तक कोई ढिलाई नहीं’मौजूदा समय में वैश्विक महामारी में जागरूकता ही ईलाज|#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona @PIBHindi @DDNewsHindi pic.twitter.com/Jn2P4kKq3M
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) October 8, 2020
बता दें कि राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 89,702 पहुंच गया है. इनमें कुल 79,176 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 767 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 24,96,645 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 88.26% है, वहीं मृत्यु दर 0.85% है.
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड में अपने कदम जमा रहे गढ़वा के साकेत
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए मामले
भारत में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,704 है. इससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 68,35,655 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 971 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,05,526 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58,27,704 हो गई है. फिलहाल 9,02,425 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 13.20 प्रतिशत है.
कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 1.54 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सात अक्तूबर तक कोविड-19 के 8,34,65,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,94,321 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।
इसे भी पढ़ें : दुखद : जामताड़ा में आग की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत
इसे भी पढ़ें : Shaheen Bagh के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला