लोहरदगा : Lohardaga में एक व्यवसायी पर सरेशाम गोली चलाने से शहर में सनसनी है। हालांकि निशाना चूक जाने से व्यवसायी बाल-बाल बच गए। शहर के पतराटोली स्थित बिजली ऑफिस के सामने रवि फर्नीचर के मालिक रामबालक शर्मा पर एक नवंबर की शाम को तीन अपराधियों ने गोली चला दी। हड़बड़ी के कारण अपराधियों का निशाना चूक गया। इससे व्यवसायी बच गए।
गोली चलाकर फरार हो गए अपराधी
रामबालक का कहना है कि तीन अपराधी बाइक सवार में आए और पलंग आदि का मूल्य आदि की पूछताछ हो रही थी। इसी दौरान बातों में उलझा कर अपराधियों ने गोली चलाई और बाइक से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
Lohardaga की घटना की पुलिस ने जांच-पड़ताल की
घटना के बादर लोहरदगा थाना प्रभारी सनी कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल की। भुक्तभोगी रामबालक से पूछताछ कर जानकारी लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें : Gumla : घर के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, पिकनिक मनाकर लौटा था