Kohramlive : कूनो नेशनल पार्क (KNP) में मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की जान चली गई है। इससे पहले 23 मई यानि मंगलवार को एक शावक ने दम तोड़ दिया था। बता दें कि 27 मार्च को चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से अब एक ही बचा है। कूनो में दो महीने में छह चीतों की मौत हो चुकी है।
वन विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चीता शावक की मौत कमजोरी के कारण हुई है।कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘ज्वाला’ के शावक की मौत पर वन विभाग के मुख्य संरक्षक जेएस चौहान कि आज जब निगरानी टीम ने पार्क का दौरा किया तो शावक कमजोर दिख रहा था, इसलिए टीम ने पशु चिकित्सकों को बुलाया और शावक को अस्पताल ले गई लेकिन 5-10 मिनट बाद शावक की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
कूनो में अब 18 चीते ही बचे
पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। पहले 3 चीतों और फिर एक-एक कर 3 चीता शावकों की मौत हो गई। अब कूनो में 18 चीते ही रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें : आदिवासी समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का हो रहा प्रयास : CM
इसे भी पढ़ें : पति से मिलकर मुंबई से रांची लौटी मधू इस हाल में मिली…
इसे भी पढ़ें : सूरज को मिली 10 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना, जानें गुनाह…
इसे भी पढ़ें : बोलेरो का बिगड़ा बैलेंस, फिर जो हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : आशीष विद्यार्थी दूसरी बार बने दूल्हा, पत्नी रुपाली को लेकर कही ये बात…
इसे भी पढ़ें : आधार कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, 14 जून तक…देखें
इसे भी पढ़ें : फेसबुक और व्हाट्सएप चलाने वाले हो जाए अलर्ट, देखें क्यों…