जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां रोज नए मरीज मिल रहे हैं। यहां के डीआरडीए ऑफिस को तीन दिनों के लिए प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई डीआरडीए के दो कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद की है। डीआरडीए ऑफिस अब शनिवार 26 सितंबर को ही खुलेगा और फिर से वहां काम शुरू हो पाएगा। इस बीच ऑफिस को सेनिटाइज करने का भी निर्देश प्रशासन द्वारा दे दिया गया है। वहीं डीआरडीए में कार्यरत 30 से अधिक कर्मचारियों को कोराना की जांच कराने का निर्देश दिया गया। 23 सितंबर को सभी कर्मी कोविड-19 अस्पताल उदलबनी पहुंचकर कोरोना की जांच करवाई गई।
इसे भी पढ़ें :बोकारो के चास में मनरेगा से बने डोभा में डूबने से…
स्वास्थ्य विभाग लगा रहा जांच शिविर
कोविड-19 जैसे महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच शिविर लगाया जा रहा है । 22 सितंबर को स्वाब संग्रह में सुल्तानपुर की 60 साल की महिला संक्रमित होने की पुष्टि हुई । इसके बाद गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी आवश्यक निर्देश व जानकारी दिया गया है। इस बाबत 23 सितंबर को क्षेत्र के बंदरडिहा पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर और मनिहारी तथा चापुड़िया में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नंद मंडल ने बताया कि शिविर में 119 लोगों की जांच की गई। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने, साफ सफाई, खानपान के प्रति ध्यान देने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें :गुमला में बीमार बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत, खुदकुशी…