Palamu (Nityanand Dubey) : लातेहार जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक कलंदर आजाद की प्रतिनियुक्ति रद्द होगी। इस संबंध में पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने डीसी को आदेश दिया है। उन्होंने उसके स्थान पर दूसरे कर्मी की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश गया है। आयुक्त ने परिवहन कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की। इसमें डेटा इंट्री ऑपरेटर अजीत कुमार मिश्रा पिछले कई दिनों से गायब मिले। इस संबंध में जब परिवहन पदाधिकारी से पूछा गया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। आयुक्त ने उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। साथ ही लिपिक गणेश शर्मा द्वारा नीलाम पत्र से वसूलने योग्य राशि की विवरणी तथा पंजी संधारित नहीं किए जाने को लेकर डीटीओ को शो-कॉज करने को कहा। साथ ही शो-कॉज का जवाब अपने मंतव्य के साथ डीसी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने वाहन टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर लगाने और उनसे टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा के जिले में संचालित पेट्रोल पंपों का ट्रेड लाइसेंस की जांच करना सुनिश्चित करें। जिनके ट्रेड लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई है, उनका नवीकरण कराने एवं नवीकरण नहीं कराने की स्थिति में ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन स्थापित कराने को कहा, ताकि यहां के लोगों को वाहन परिचालित करने में सहूलियत हो। परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, आयुक्त के पीए जयंत कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Read More : Big Breaking : मुठभेड़ में जख्मी असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शहीद, एक उग्रवादी भी ढेर
Read More : यूपी के शूटर को मिली थी भाजपा नेता की मुड़ी की कीमत, सुनें क्या बोले रुरल एसपी
Read More : PNB के Locker से गायब जेवर ICICI की तिजोरी में, देखें वीडियो