गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंडरो स्थित मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र Petrol pump को अपना निशाना बनाया। देर रात बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 35 हजार रुपए लूट लिए। अपराधियों ने पंपकर्मी के साथ मारपीट भी की और दो मोबाइल भी लूटकर ले गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : Cancer से जंग जीती संजू बाबा ने, बच्चों के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट
पांच नकाबपोश अपराधियों ने Petrol pump में की लूटपाट
Petrol pump के स्टाफ सौमित्र कुमार सामंत ने बताया कि वो रात में पंप बंद कर सेल का मिलान कर रहा था। वो पंप का शटर गिराकर अंदर पैसे गिन रहा था। तभी पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और अंदर घुस गये। जिसके बाद अपराधियों ने उसे बंधक बनाकर पंप में रखे करीब 35 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की और जाते-जाते उसके दो मोबाइल भी लेकर चले गये। घटना के बाद देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें : जानें क्या है Sindoor Khela और दुर्गा बलिदान का महत्व
बता दें कि देवरी में एक माह में तीन अलग-अलग पेट्रोल पंप में लूट की घटनाएं घट चुकी है। इस लूटकांड के बाद इलाके के पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत का माहौल है।