रांची : Coal Block आवंटन मामले में 26 अक्तूबर को सजा सुनाई जायेगी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्यमंत्री रहे दिलीप राय और अन्य को 1999 में झारखंड में Coal Block आवंटन मामले में अनियमितता पर दिल्ली सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनायेगी।
राउज एवेन्यु स्थित ब्यूरो की विशेष अदालत के न्यायाधीश भारत पराशर ने बुधवार को सजा पर बहस के बाद फैसला 26 अक्टूबर के लिये सुरक्षित रख लिया। अदालत ने फैसले वाले दिन सभी दोषियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें : 14 महीनों बाद Mehbooba रिहा, ‘नहीं भूली उस काले फैसले की बेइज्जती’
Coal Block मामले में इन्हें भी ठहराया गया दोषी
Coal Block मामले में राय के अलावा कोयला मंत्रालय के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्यानंद गौतम तथा कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल) निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल को भी दोषी ठहराया है।
दोषियों के वकील ने अदालत से उनके मुवक्किलों की उम्र और सेहत को देखते हुए सजा में नरमी का आग्रह किया था जबकि सरकारी पक्ष ने अधिक से अधिक सजा देने पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें : Whatsapp पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, छात्र निष्कासित
इसे भी पढ़ें : सदर अस्पताल में Covid डेडिकेटेड वार्ड की शुरुआत, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत