छठ महापर्व के मद्देनजर नगर निगम युद्ध् स्तर कर रहा सफाई का काम
धनबाद : # Chhath : धनबाद से झरिया तक के तालाबों से निकाली 145 टन जलकुंभी : छठ महापर्व को ध्यान में रखकर धनबाद नगर निगम ने युद्ध् स्तर पर काम शुरू कर दिया है। धनबाद से झरिया तक के छठ तालाबों की सफाई तेजी से की जा रही है। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर शहर के छठ तालाबों की सफाई लगभग पूरी होने को है। धनबाद अंचल में कार्यक्रम पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह की देखरेख में धैया रानीबांध तालाब, लोहारकुल्ही तालाब, खोखन तालाब, पथराकुल्ही, राजा तालाब हीरक रोड और पंपू तालाब की सफाई हो चुकी है। लोहारकुल्ही तालाब से जलकुंभी और कचरा निकाला गया है। झरिया के राजा तालाब की सफाई जारी है। अभी तक सभी तालाबों से 145 टन जलकुंभी निकाली जा चुकी है। जेसीबी की मदद से तालाब से मिट्टी भी निकाली जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Voting@3.00 : दुमका में 59.10%, बेरमो में 56.30% मतदान
इन तालाबों की हो रही सफाई # Chhath
धनबाद अंचल : धैया रानीबांध तालाब, लोहारकुल्ही तालाब, खोखन तालाब, पथराकुल्ही, राजा तालाब हीरक रोड और पंपू तालाब, विकास नगर, मनईटांड़, बरमसिया, जेसी मलिक रोड, लोहारकुल्ही आदि।
कतरास अंचल : रामकनाली, सूर्य मंदिर नदी किनारे, रानी तालाब, छाताबाद एवं राजगढ़ तालाब।
छाताटांड़ अंचल : बीएनआर काली मंदिर, सरकारडीह तालाब, कुसुंडा, केंदुआ पांच नंबर, भूली बस्ती तालाब, डी ब्लाक भूली।
झरिया अंचल : राजा तालाब, विक्ट्री तालाब, इंडस्ट्री तालाब, बनियाहीर तालाब, दामोदर नदी।
सिंदरी अंचल : मांझी तालाब, बरारी, परघाबाद, बीआइटी तालाब, आइएएम टाइप।
इसे भी पढ़ें : पति का असली काति’ल कौन? Tara खोलेगी कोर्ट में राज…
इसे भी पढ़ें : Hazaribagh सदर विधायक के माता, पिता, पत्नी, भतीजा को Corona